WELCOME TO P.M. SHRI KENDRIYA VIDYALAYA NO-1 HARNI LIBRARY BLOG

Wednesday, August 28, 2024

शिक्षक की कलम से


आगे बढ़ते जाना है
सबको आगे बढाना है,  पढना - लिखना सिखाना है
और गणना के साथ साथ, सबको निपुण बनाना है।
हर क्षेत्र में परचम लहराना है,
FLN और NIPUN BHARAT MISSION के
सपने को सच करके दिखाना है।
शिक्षक हो या अभिभावक, 
सबको हाथ बढ़ाना है,
बच्चे की शिक्षा गाड़ी को,  
मिलके हमे चलाना है।
नई टेक्नोलॉजी , नए प्रयास,  
इस दिशा में कदम बढ़ाना है
ना छूटे कोई फूल निरक्षर ,कक्षा तीन के अंत तक
हमको ये कर दिखाना है।
भारत के हर बच्चे को,  साक्षर हमे बनाना है 
आगे बढ़ते जाना है, बस आगे बढ़ते जाना है।

ज्योति माहेश्वरी
 (प्राथमिक शिक्षिका)




 

No comments:

Post a Comment