WELCOME TO P.M. SHRI KENDRIYA VIDYALAYA NO-1 HARNI LIBRARY BLOG

Saturday, September 21, 2024

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1में सफलता पूर्वक पुस्तक मेला संपन्न हुआ।

 पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1हरनी वडोदरा में दिनांक 20/09/2024 एवम् 21/09/2024 को सफलता पूर्वक पुस्तक मेला संपन्न हुआ जिसका उद्घाटन प्राचार्य श्री एल आर ठाकन द्वारा किया गया।




पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य 

  • पुस्तक मेले में छात्रों को अपनी रुचि के मुताबिक किताबें चुनने का मौका मिलता है. इससे उन्हें पढ़ने में ज़्यादा आनंद आता है और वे ज़्यादा बार पढ़ते हैं.  
  • पुस्तक मेले में छात्रों को अलग-अलग संस्कृतियों से परिचित कराया जाता है. 
  • पुस्तक मेले में छात्रों को अपने पसंदीदा लेखकों से जोड़ने का मौका मिलता है. 
  • पुस्तक मेले में छात्रों को उन किताबों तक पहुंचने का मौका मिलता है जिन्हें ढूंढना मुश्किल होता है.










No comments:

Post a Comment