Monday, December 15, 2025

भाषा उत्सव

 पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, हरनी में भारतीय भाषा उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व उनकी पारंपरिक वेशभूषा, क्षेत्रीय भाषाओं एवं व्यंजनों के माध्यम से किया। छात्र-छात्राओं ने मंच पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में कविताओं की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण की तथा स्वयं द्वारा बनाए गए क्षेत्रीय व्यंजन प्रस्तुत किए।

उक्त सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय भाषाओं की विविधता, सांस्कृतिक विरासत एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति सम्मान एवं जागरूकता विकसित करना था। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, रचनात्मक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।




No comments:

Post a Comment