Wednesday, February 12, 2025

 रीडिंग प्रमोशन  सप्ताह -3 पुरुस्कार वितरण

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय हरनी मे वर्ष भर में प्रथम द्वितीय तृतीय तीन रीडिंग प्रमोशन सप्ताह का आयोजन किया गया।हर कक्षा से प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य श्री एल आर ठाकन द्वारा पुरुस्कृत किया गया एवं आशीर्वाद दिया गया।कुल 144 छात्रों को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही 24 छात्र जिन्होने हिन्दी एवं अग्रेजी भाषा पठन मे बहुत अच्छा सुधार किया उन्हे भी पुरुस्कृत किया गया ।

प्राचार्य द्वारा मंच से छात्रों की प्रशंसा की साथ  ही छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई भी दी गई।